Love Shayari in Hindi for boyfriend का यह भाग 4 हैं । यंहा हमने आपके लिए प्यार भरी शायरी का संग्रह तैयार किया है| दिल को दिल की भावनाओं को व्यक्त करने की आवश्यकता है। एक प्रेमिका के लिए Love Shayari in Hindi for boyfriend प्यार की भावनाओं को व्यक्त करने का एक प्रभावी तरीका है। अपनी प्रेमी के साथ प्यार का इजहार करने के लिए Girlfriend, Love Shayari in Hindi for boyfriend के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
अगर आप प्रेमी के लिए Love Shayari जैसी प्रेम कविता की तलाश में हैं, प्रेमिका के लिए Love status in hindi, shayari for BF, Love Shayari of boyfriend, Shayari for boy पढ़ना चाहते हैं, और इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना चाहते हैं, तो आप सही वेबसाईट पर आए हैं, क्योंकि हमारे पास Love Shayari का नवीनतम संग्रह है।
इसके अलावा हमने आपके लिए Sad Shayari और Romantic Shayari का भी बहुत बड़ा संग्रह बना कर रखा है जिससे आप आसानी से पढ़ कर अपनी भावनाओ को व्यक्त कर सकते है।
Love Shayari in Hindi for boyfriend
Short line Love Shayari For Boyfriend and Husband
खुदा करे वह मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पर भी जवान ही रहे
तेरी याद में ये दिल ऐसे खो जाता है ,
जैसे गणित की क्लास में कोई बच्चा सो जाता है
एक आदत सा बन गया है तू ,
और तू तो जानता है की आदत कभी भुलाए नहीं जाते
तेरे रुठ जाने से भी कोई शिकायत नहीं है मुझे
क्योंकि जो लम्हे गुजारे थे तेरे साथ वह बेमिसाल थे
क्या मजबूरी रहती है भला होठों की ,
सब कुछ कहने पर भी बात रह जाती है अधूरी
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है
लगाकर अपने सीने से कह दो ना ,
बस बहुत हुआ अब तुम सिर्फ हमारे हो
वह प्यार ही क्या जिसमें लड़ाई ना हो ,
वह बेवफाई ही क्या जिसमें जुदाई ना हो
काश वक्त कुछ ऐसा होता हम बैठे होते ,
Sinny Sah
और तुम हमें चाहत की निगाहों से देखते रहते
सीने में धड़कता जो हिस्सा है ,
उसी का तो ये सारा किस्सा हैं
मैंने आज भी जाने की इजाजत मांगी ,
उन्होंने जुबां से हाँ कह कर निगाहों से रोक लिया
मैं लव हूं पर, मेरी बात तुम हो
और मैं तब हो जब तुम मेरे साथ हो….
3 lines Love Shayari Hub For Boyfriend and Husband
तुम ने सच ही कहा था ,
Sinny Sah
तेरे इतना चाहत कोई ना कर सकेगा ,
अब बता तेरी चाहत मैं कहां ढूंढू।
Medium Line Love Shayari For Boyfriend or Husband
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू ,
मेरी पहली और आखरी वफा है तू ,
तो चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू…
ना जाहिर हुई तुमसे,
और ना ही बयान हुई हमसे ,
बस सूजी हुई आंखों में,
उलझी रही मोहब्बत
तेरे बिना टूट कर बिखर जाएंगे ,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे ,
तुम ना मिले तो जीते जी मर जाएंगे ,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जाएंगे
रहते हो आज भी सांसो में तुम ,
यादों में तुम किताबों में तुम ,
जब भी कदम उठाती हूं लिखने के लिए ,
बनकर ग़ज़ल आ जाते हो लफ्जों में तुम
अपने होठों से छू लो ,
आंखें तेरी ,
बन जाऊं तेरा दिल ,
महसूस करो सांसे तेरी
ना जाने इतनी मोहब्बत
कहां से आई है तेरे लिए
कि मेरा दिल भी तेरी खातिर
मुझसे ही रूठ जाता है
ये लकीरे ये नसीब ये किस्मत
सब]फरेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं |
आपको पाकर खोना नहीं चाहते ,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते ,
अब आलम है आपके मिलने का ,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
दिल यह मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है ,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम ,
सिर्फ तुम्हारा ही भी दीदार करने का दिल चाहता है…..
इश्क से कभी हमने इनकार नहीं किया ,
पर इस दिल को कभी इतना बेकरार नहीं किया
बस आंखों में उनके सपने सजाए रखे हैं ,
मगर कभी हमने होठों से इश्क का इजहार नहीं किया।
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हज़ार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है। ? ?